संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने जगाई शिक्षा की अलख

जामदा-भूतिया से सटे गांव मालपुरिया पहुंची पुलिस, अध्ययन और खेल सामग्री बांटी


राजगढ़/रिंगनोद (नईदुनिया न्यूज)। विकासखंड के संवेदनशील क्षेत्र में जहां अब तक पुलिस लूट और डकै ती जैसे मामलों को लेकर दबिश देती रही है, वहां रिंगनोद पुलिस ने बुधवार को एक नई पहल की शुरुआत की। शिक्षा की अलख जगाने के उद्देश्य से ग्राम भूतिया-जामदा से सटे गांव मालपुरिया में पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर बच्चों को अध्ययन सामग्री एवं खेल सामग्री वितरित की। साथ ही बच्चों को स्कू ल भेजने के लिए उनके अभिभावकों को महत्व बताया।


रिंगनोद पुलिस चौकी के उप निरीक्षक अभिनव शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रतापसिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार के निर्देशन एवं एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के मार्गदर्शन में यह कार्य कि या गया है। पुलिस अधिकारियों ने मालपुरिया गांव में घर-घर जाकर बच्चों को बाल पोथी, कापी, पेन, चॉकलेट और खेल सामग्री बांटी। साथ ही कोराना वायरस से बचाव के संबंध में जानकारी देकर अपराधों पर अंकु श के लिए सहयोग की अपील की। चौकी प्रभारी शर्मा ने ग्रामीणों को कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लें। अपने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर उनमें संस्कार के बीज रोपे, ताकि वे अपने गांव व जिले का नाम रोशन कर सके । कि सी भी प्रकार की परेशानी होने पर पुलिस से संपर्क करें। इस दौरान उपनिरीक्षक सीताराम उपाध्याय, श्याम माहेश्वरी, असलम खान, पवन राठौड़, सुनील माहेश्वरी आदि मौजूद थे।