मनावर। नवागत एसडीएम दिव्या पटेल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कि या। वे धार से स्थानांतरित होकर मनावर आई हैं। वहीं पूर्व एसडीएम महेश बड़ोले का स्थानांतरण आलीराजपुर हुआ है। गौरतलब है कि बड़ोले ने एक सप्ताह पूर्व ही मनावर में ज्वानिंग की थी।
नवागत एसडीएम ने कि या पदभार ग्रहण